जमुआ में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में एक ही परिवार के 6 लोग जंगली मशरूम खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बीमारों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल हैं. इसमें राजेश वर्मा, मनीता देवी, अभिलाषा कुमारी, सोनम कुमारी, वर्षा कुमारी और आयुष कुमार शामिल है.

इस बात राजेश वर्मा ने बताया कि बारिश होने के बाद जंगल में जमीन से मशरूम निकला था, जिसको उठाकर घर में लाकर बीते शाम सब्जी बनाया गया था.

रात में खाना खाने के बाद सभी को उल्टी होने लगा. इसके बाद किसी तरह इलाज के लिए सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रात के करीब 9:00 बजे के आसपास खाना खाने के कुछ देर बाद हीं सभी को एक के बाद एक उल्टी और चक्कर आने लगे.

देखते ही देखते बच्चों की हालत और भी गंभीर हो गई. पहले तो परिजनों को लगा कि आप सामान गैस उल्या बदहजमी आशा है, लेकिन हालत बिगड़ती जा रही थी. लोगों की मदद से सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालात को गंभीर बताते हुए उन्हें तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. डॉक्टर के अनुसार, जंगली मशरूम कई बार जहरीले होते हैं और बारिश के मौसम में या समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है. बिना जांच पर के मशरूम का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है. ग्रामीण इलाकों में लोग अक्सर जंगल से सब्जी या मशरूम घर ले आते हैं. ऐसे में यह घटना चेतावनी है कि बिना जानकारी के जंगल से लाई गई खाद्य वस्तुओं का सेवन खतरनाक हो सकता है. इस हादसे के बाद घाघरा गांव में दहशत का माहौल है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की