पटना : तेजस्वी यादव के इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए आरोप पर जीतन राम मांझी ने भी प्रतिक्रिया दी है. इलेक्शन कमीशन पर उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कई कांस्टीट्यूएंसी की जानकारी मुझे है, जहां पर बोग्स वोटर हैं, उनका ही नाम हटने वाला है. इससे तेजस्वी यादव डरे हुए हैं. मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वोटर लिस्ट से उनका ही नाम छूटेगा, जो गलत तरीके से अपना नाम ऐड करवाएं हुए हैं. तेजस्वी के जरिए बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए यह कहना कि हम कलम बांट रहे हैं और सरकार बंदूक बांट रही है. इस पर जीतन मांझी ने कहा कि उनके पिताजी तेल में लाठी पिलवाते थे और बंझवाते थे, उनको तो पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहिए.
बिहार की जनता से लालू यादव के जरिए मांगे जा रहे 20 महीने पर जीतना राम मांझी ने कहा कि यह उनकी गलत मांग है और जो मांग रहे हैं जनता नहीं देगी. इन लोगों ने गरीबों की जमीन हड़प ली थी. लालू यादव का जंगल राज आज भी हर किसी को याद है. जीतन राम मांझी ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि जितने भी अपराध बिहार में हो रहे हैं यह आरजेडी के लोग करवा रहे हैं. 20 महीने क्या अगर 10 महीने भी इन लोगों को मिल जाएगा तो बिहार में गृह युद्ध हो जाएगा. असदुद्दीन ओवैसी के जरिए यह कहना कि बिहार में एनआरसी लागू करने की तैयारी है. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है वही जानें. वहीं राजगीर में चिराग पासवान के किए जा रहे हैं सभा पर जीतन मांझी ने कहा कि अच्छा है करें, एनडीए को मजबूत कर रहे हैं. चिराग पासवान के जरिए यह कहना है कि स्वाभिमान से समझौता गठबंधन में नहीं होगा. इस पर जीतन मांझी ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.
