रांची : राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों (SMO) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा सभी चयनित अधिकारियों के नियुक्ति पत्र तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें 22 जुलाई को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सौंपेंगे। यह राज्य गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति मानी जा रही है । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है। डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि झारखंड के प्रत्येक जिले में अब पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को अपने घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए वहां अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली सुनिश्चित की गई है, जिससे आने वाले समय में इसका सीधा लाभ जनता की सेहत पर दिखेगा। इस अवसर पर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम डायरेक्टर शशि प्रकाश झा, परियोजना निदेशक अबू इमरान सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




