पहलगाम का सबसे बड़ा गुनहगार हाशिम मूसा सहित तीन आतंकी ढेर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

श्रीनगर: श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को भारतीय सेना ने एक बड़े ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल था। सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत यह कार्रवाई की। चिनार कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि एक्स (पूर्व ट्विटर) पर की है। सेना के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 बजे खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ देर बाद फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी एम-4 कार्बाइन, एके-47, 17 राइफलें, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए दो अन्य आतंकियों के नाम हाशिम मूसा के साथ जिबरान और हमजा अफगानी बताए जा रहे हैं। हालांकि सेना की ओर से इनकी पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान को 24 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और 4 पैरा यूनिट के जवानों ने अंजाम दिया। 22 अप्रैल को बायसरन घाटी (पहलगाम) में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया था। हमले में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे — अनंतनाग का आदिल हुसैन ठोकर, पाकिस्तान के हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई। मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडो था। एनआईए ने कुछ दिन पहले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही हाशिम तक पहुंचा गया या नहीं। हाशिम और अली पर 20-20 लाख का इनाम भी घोषित था। हाशिम मूसा पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा था। उसको लश्कर के आकाओं ने गैर-कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए एक खास मिशन पर कश्मीर भेजा था। तब यह आशंका जताई गई थी कि पाकिस्तान के विशेष सेवा बलों (एसएसजी) की तरफ से ही लश्कर को आतंकी हमले के लिए मूसा का नाम सुझाया गया और वह भारत पर हमले का मास्टरमाइंड रहा। सेना मंगलवार को ऑपरेशन महादेव की पूरी जानकारी साझा कर सकती है। इलाके में सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल