पलामू आसमानी कहर: वज्रपात से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, गांव में मातम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर वज्रपात ने कहर बरपा दिया। केकरगढ़ गांव के जोलहबीघा में हुई इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक भाभी और उनकी दो ननद शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।

जानकारी के मुताबिक, जोलहबीघा निवासी जरीफ अंसारी के घर पर धान की रोपनी का काम चल रहा था। दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जरीफ अंसारी की बेटी ओकीदा खातून, रेशमी बीबी और राजवी बीबी इसकी चपेट में आ गईं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को खेत से घर लाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा जाएगा।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है।

गौरतलब है कि पलामू जिले में पिछले छह महीनों में वज्रपात की घटनाओं में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। जिले के कई हिस्सों में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे वज्रपात की आशंका और बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से वज्रपात में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन