युवा संसद प्रतियोगिता में आनंद आशीष को मिला प्रथम स्थान, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर साझा किए अपने विचार

युवा संसद प्रतियोगिता में आनंद आशीष को मिला प्रथम स्थान, 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर साझा किए अपने विचार
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आनंद आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गीतांजलि कुमारी और विकास कुमार मिश्रा ने द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में विशेष बात यह रही कि टॉप टेन में पाँच बालिकाओं ने भी अपने स्थान बनाए, जो महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और उनके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। इन सभी विजेताओं को आगामी 2 अप्रैल 2025 को बिहार विधानसभा, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का मुख्य विषय था “एक राष्ट्र-एक चुनाव”, जिस पर सभी प्रतिभागियों को तीन मिनट का भाषण देने का समय दिया गया था। भाषण का मूल्यांकन कुल 100 अंकों पर आधारित था, जिसमें सामग्री की प्रासंगिकता, स्पष्टता और संरचना, मौखिक संचार, नवाचार, भाषा और प्रवाह तथा समय पालन जैसे मानकों पर अंक दिए गए।

प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में शामिल थे ले. गुड्डु कुमार, एनसीसी पदाधिकारी शशिकांत कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, एम.एच.एम. कॉलेज, सोनवर्षा शशिप्रभा जायसवाल, शिक्षिका, सियाराम उच्च विद्यालयडॉ. रंजन यादव, शोधार्थी हर्षवर्धन सिंह राठौर, प्राचार्य, सार्क इंटरनेशनल स्कूल प्रतिभागियों की भागीदारी प्रतियोगिता में 296 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 150 का चयन हुआ था। 102 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 65 युवक और 37 युवतियां थीं। महाविद्यालय परिसर को खास तौर पर सजाया गया था, और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

गणमान्य अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने युवा संसद की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “भारत सरकार का उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, और यह जिम्मेदारी हमारे युवा वर्ग पर है। हम सबका उद्देश्य भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है।” विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “लोकतंत्र की सफलता में विभिन्न सदनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम विभिन्न विचारों का सम्मान करें।” जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने भी युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, “हमारे राष्ट्र का भविष्य युवाओं के हाथों में है, और उन्हें अपनी भूमिका निभाने का अवसर दिया जाना चाहिए।”

कार्यक्रम के समापन पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां ने सभी चयनित विद्यार्थियों को आगामी राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इसके बाद कुलपति, विधानसभा उपाध्यक्ष, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कोसी क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा है: डॉ. सुधांशु शेखर

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा है, और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, मधेपुरा और राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएनएमयू, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने भी कोसी क्षेत्र के युवाओं के बारे में कहा, “यह क्षेत्र प्रतिभाओं से भरपूर है, और हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे महाविद्यालय को नोडल केंद्र के रूप में चुना गया।” अब चयनित 10 प्रतिभागी 2 अप्रैल 2025 को बिहार विधानसभा, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जहां से राज्य स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन, नई दिल्ली में अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। बताते चलें कि चौथे से दसवें स्थान तक: पूजा कुमारी, सूरज कुमार, श्वेता सिन्हा, आयुष कुमार, चाँदनी कुमारी, श्रवण कुमार, आकांक्षा इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल अपने विचार व्यक्त करने का मंच दिया, बल्कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया और राजनीतिक मुद्दों पर गंभीर विचार करने के लिए प्रेरित भी किया। यह कार्यक्रम न केवल कोसी क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि भारतीय युवा अपनी सृजनात्मकता, समझ और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की