पाकुड़ : राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल की और से आयोजित रामनवमी एवं हनुमान जयंती के पवन अवसर पर तीन दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता सह भक्ति जागरण ” नचले पाकुड़ 2025 ” मंगलवार को शहरकोल मैदान में शुभारंभ हुआ। जिसमें जिलेभर से दर्जनों कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया। वही हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इतिहास रचने का कार्य किया।
इस संबंध में आयोजक सनातनी सागर ने बताया कि यह पहला वर्ष है और इस पहली बार में संगठन को जो प्यार और स्नेह प्राप्त हुआ उसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 8, 9 एवं 10 अप्रैल को लगातार चलेगा। जिसके तहत् आगामी 10 अप्रैल को सम्मान समारोह और भक्ति जागरण भी आयोजित होगा।
वहीं जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में जिलेभर से कलाकारों ने भाग्य लिया जिसमें सेना, शिवाजी महाराज पर नृत्य सभी का मन मोह लिया। कलाकारों ने बहुत बेहतर तरीके से अपने डांस का प्रदर्शन किया।वही उपस्थित जजों ने भी बहुत तारीफ किया। इस कार्यक्रम में चतुर डांस, स्ट्रीट डांस सहित अन्य कई ग्रुप ने भाग लिया।
