अररिया । विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के अवसर पर अररिया जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिले को मच्छर जनित रोगों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, खासकर बाढ़ और जलजमाव के कारण मलेरिया का खतरा अधिक रहता है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से मलेरिया के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। विश्व मलेरिया दिवस पर रैली व जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।
सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण के लिए स्वच्छता, मच्छरदानी का प्रयोग और समय पर इलाज जरूरी है। भारत को 2030 तक मलेरिया मुक्त बनाने के लक्ष्य में अररिया की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
संदेश साफ है: मलेरिया से लड़ाई में हर नागरिक की भूमिका अहम है।
