पाकुड़ : गुरुवार देर शाम को उपायुक्त मनीष कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीआरओ, बीसी, अभियंताओं के साथ योजनाओं के विभिन्न मापदंडों पर समीक्षा किया। उपायुक्त ने मनरेगा के तहत चल रहे गड्ढा कोड़ो महाअभियान के बारे में जानकारी ली गई तथा इसमें एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि गड्ढा कोड़ो के बाद योजनाओं में ट्रेंच कटिंग का कार्य प्रारंभ करायें। यह वर्षा जल संचयन का एक महत्वपूर्ण श्रोत बन सकता है। सभी अभियंताओं को क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करते हुए प्राक्कलन अनुरूप गड्ढा खुदाई, ट्रेंच कटिंग एवं सूचनापट्ट सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि अभियंताओं का यह मूल कार्य है कि वे सेक्योर से तकनीकी स्वीकृति के पश्चात सभी योजनाओं का ले-आउट कराते हुए तकनीकी सहयोग प्रदान करें। बिरसा हरित ग्राम योजना में अमड़ापाड़ा, हिरणपुर एवं महेशपुर प्रखंड को लक्षित योजना स्वीकृति में 1500 एकड़ में अपने प्रखंड के लक्ष्य को तीन दिनों में प्राप्त करने का निर्देश दिया, जिसकी पुनः समीक्षा सोमवार को की जाएगी।
उपायुक्त ने सभी अबुआ आवास में मजदूरी भुगतान हेतु मस्टर रोल निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया साथ ही एबीपीएस शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी रोजगार सेवक अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करते हैं उसपर एक्शन लें। पोटो हो खेल मैदान योजना में कार्य कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा अबुआ आवास, जनमन आवास में अंतिम किस्त का भुगतान कर योजना पूर्ण कराने हेतु दैनिक लक्ष्य सभी प्रखंडों को दिया गया। उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि पानी की समस्या क्षेत्र में न हो इसके लिए दो-तीन चापानल मिस्त्री को प्रखंड में रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर पंचायतों में खरीदी गई पाइप देकर मिस्त्री को खराब चापानल ठीक करने हेतु गांवों में भेजें और पीएचइडी के जेई के माध्यम से चापानल मरम्मति का रिपोर्ट लें। उपायुक्त ने 14वें एवं 15वें वित्त की योजना में कार्य पूर्ण कराते हुए राशि व्यय करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।
