अररिया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
निर्वाचन की तैयारी और अद्यतन जानकारी साझा
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशों के आलोक में चुनाव से जुड़ी विभिन्न तैयारियों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूरक निर्वाचक सूची निर्वाचन पोर्टल पर अपडेट की गई है। वर्तमान में अररिया जिले में कुल 20,70,739 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 10,73,753 पुरुष, 9,96,890 महिला और 96 अन्य मतदाता शामिल हैं।
मतदान केंद्रों में संभावित वृद्धि
बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में जिले में 2028 मतदान केंद्र अधिसूचित हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानक (प्रत्येक 1200 मतदाता पर एक केंद्र) के अनुसार, मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई गई है। इसी के अनुरूप ईवीएम की आवंटन प्रक्रिया भी की जा रही है।
प्रशिक्षण और भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल
जिलाधिकारी ने बताया कि IIIDEM, दिल्ली में निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के बीएलए-1 को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि सभी पक्षों को चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी रहे।
वहीं PwD (दिव्यांग) मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत DMCAE (डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट कमिटी फॉर एक्सेसिबल इलेक्शन) का गठन किया गया है जो PwD मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन कर उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में कार्यरत है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप योजना तैयार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में SWEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य है—लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना।
सभी दलों के सुझावों को मिल रहा महत्व
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से नियमित संवाद जारी है और उनके सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी दलों को समय-समय पर चुनावी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
उपस्थिति
इस बैठक में निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी श्री अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता सह उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
