पटना, 31 मार्च 2025 : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार, पटना में श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों, बूथ स्तर पर संगठन विस्तार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में भागलपुर जिले से श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन-पत्र भी सौंपे गए। भागलपुर जिले से राजीव सिन्हा को पुनः जिलाध्यक्ष, शयन कुमार को प्रदेश महासचिव और गोपाल सिन्हा को प्रदेश महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया।
जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से “सात निश्चय-2” के तहत राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को आधुनिक बनाने की योजना पर चर्चा हुई। इस योजना के पहले चरण में 60 और दूसरे चरण में शेष 89 संस्थानों को टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए निदेशालय नियोजन प्रशिक्षण, बिहार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।
इस पहल के तहत संस्थानों में 23 नवीन और उन्नत कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें 3D प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक वाहन प्रशिक्षण, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक आदि शामिल हैं। टाटा टेक्नोलॉजी और उनके 20 इंडस्ट्री पार्टनर्स के सहयोग से इन कोर्सों के लिए आधुनिक मशीनों की स्थापना की गई है, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके और युवाओं को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार किया जा सके।
यह बैठक जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के लिए एक रणनीतिक मंच साबित हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को अग्रणी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
