रिम्स में दवाओं की कमी: मेडिकल माफिया पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में आवश्यक दवाओं की लंबे समय से कमी को लेकर बीजेपी नेता और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने रिम्स प्रबंधन और निजी दवा दुकानदारों पर संगठित “मेडिकल माफिया” तंत्र का हिस्सा होने का गंभीर आरोप लगाया है। मरांडी ने दावा किया कि रिम्स में जानबूझकर दवाओं की कमी की जा रही है, ताकि गरीब मरीजों को मजबूरी में अस्पताल के पास स्थित निजी दुकानों से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ें।

मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में लिखा, “रिम्स में आवश्यक दवाएं लंबे समय से उपलब्ध नहीं हैं। मजबूरी में गरीब मरीजों को बाहर की निजी दुकानों से महंगे दामों पर दवा खरीदनी पड़ रही है। ये वही दुकानें हैं जो रिम्स के ठीक पास स्थित हैं और कुछ साल पहले ही खुले हैं। ऐसा लगता है कि रिम्स में जानबूझकर दवाओं की कमी की जा रही है ताकि मरीज इन निजी दुकानों की ओर रुख करें।”

उन्होंने आगे कहा कि रिम्स प्रबंधन और निजी दवा दुकानदारों के इस संगठित तंत्र को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। मरांडी ने सवाल उठाया, “जब सरकारी अस्पतालों में दवा ही नहीं होगी, तो आम आदमी कहां जाएगा?” उन्होंने सरकार से मेडिकल माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि रिम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की साख को बचाया जा सके।

मरीजों की बढ़ती परेशानी

रिम्स, जो प्रतिदिन लगभग 2,500 मरीजों को सेवा देता है, खासकर झारखंड के दूरदराज इलाकों से आने वाले गरीब मरीजों के लिए एकमात्र सहारा है। लेकिन दवाओं और डायग्नोस्टिक सुविधाओं की कमी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मरांडी के आरोपों ने इस मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, और अब सबकी नजरें सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं