देवघर, झारखंड: देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीने के समापन और चांद के दीदार के बाद यह खास पर्व उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया जाता है। झारखंड के देवघर जिले में भी ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई।
गले लगाकर ईद की मुबारकबाद
मंत्री हफीजुल हसन ने अपने पैतृक गांव मधुपुर के पिपरा स्थित ईदगाह में स्थानीय नमाजियों के साथ ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद मंत्री जी ने लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संदेश भी दिया।
राज्यवासियों की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना
इस बीच मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि उन्होंने देश और दुनिया में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही, उन्होंने झारखंड को देश का अग्रणी विकसित राज्य बनाने और राज्यवासियों की समृद्धि व खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है, जिसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री के साथ नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। हसन ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए समाज में भाईचारे और आपसी प्रेम बनाए रखने की अपील की।
