पाकुड़िया : उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में नए सत्र आरंभ के शुभ अवसर पर बृहस्पतिवार को विधि विधान के साथ यज्ञ- हवन, हनुमान चालीसा पाठ, संपूर्ण सुंदरकांड पाठ व सरस्वती वंदना का आयोजन हुआ। पुरोहित अरुण झा जी यजमान प्रधानाचार्य कुशल कुमार, पूजा व्यवस्था सहयोगी रुकमणी चौधरी, किशोर कुमार भगत, भरत पाल, लखींद्र पाल, विश्वरूप दास आदि ने मिलकर संगीत के साथ मानस पाठ एवं यज्ञ को संपन्न किया।
प्रधानाचार्य कुशल कुमार ने बताया कि इसी के साथ सत्र 2025-26 का शुभारंभ हो गया। अभी नए सत्र में नामांकन भी जारी है। विद्यालय में पठन-पाठन आरंभ हो जाएगा। कार्यक्रम में प्रभाकर पाल, निलय कुमार दास, विनोद भगत, जागीर सोरेन, मिनी फ्रेड ,झरना दास एवं कक्षा सप्तम के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
