पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने वर्चुअल मोड के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिले इससे सुनिश्चित करें। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे अपात्र किसानों के नाम हटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मिशन मोड में लाभुकों के घर घर जाकर डेटा सत्यापन 25 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया गया।
