अररिया। समाहरणालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रामनवमी 2025 के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्व आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाए जाएं, इसके लिए शांति समिति की अहम भूमिका है। उन्होंने प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों और दंडाधिकारी की तैनाती की बात कही और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
6 अप्रैल को रामनवमी पर 139 स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, 27 गश्ती दल और सीसीटीवी/विडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। जुलूसों के लिए अनुज्ञप्ति अनिवार्य होगी, और डी.जे. पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
