रेलवे को मिला बूस्ट: 18,658 करोड़ की चार नई परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। इन परियोजनाओं पर कुल 18,658 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है और ये महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करेंगी।

इन योजनाओं के तहत रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में कुल 1,247 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, वे इस प्रकार हैं—

  •  संबलपुर-जरापदा सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन,
  •  झारसुगुड़ा-सासोन सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन,
  •  खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा सेक्शन में पांचवीं और छठी लाइन,
  •  गोंदिया से बल्लारशाह तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण।

रेल मंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं से यात्री और मालगाड़ी सेवाओं की गति एवं क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि देश की लॉजिस्टिक्स लागत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। इसके साथ ही, तेल आयात पर निर्भरता में भी गिरावट आएगी।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन परियोजनाओं से लगभग 477 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है। साथ ही, करीब 379 लाख मानव-दिवस का रोजगार सृजित होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

यह निर्णय भारतीय रेलवे को 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनाने के लक्ष्य की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार रेलवे के सतत विकास और आधुनिकीकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि यह देश की आर्थिक प्रगति में एक सशक्त इंजन की भूमिका निभा सके।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की