आयुष विभाग के शिविर में 320 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया, शिविर में 92 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया
पाकुड़ : पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के शहरकोल, डांगपाड़ा, जोरडीहा एवं सोहबिल गांव में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को आयुष कैंप लगाकर दर्जनों नागरिक एवं बच्चों को इलाज किया गया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डा. कुलेश कुमार एवं डा. लवकुश यादव ने कुल 320 लोंगो का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया … Read more