टीबी अब लाइलाज नहीं: फारबिसगंज में एसीएफ अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अररिया। टीबी (क्षय रोग) को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से फारबिसगंज टीबी यूनिट में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को एक्टिव केस फाइंडिंग (ACF) अभियान की तकनीकी जानकारी दी गई, ताकि वे समुदाय में जाकर संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज के दायरे में ला सकें।

फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. वसाक की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला यक्ष्मा कार्यक्रम समन्वयक दामोदर शर्मा ने बताया कि सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता इस अभियान की रीढ़ हैं। उन्होंने टीबी की पहचान, बलगम जांच, सी-टीबी प्रक्रिया, जोखिम क्षेत्रों की मैपिंग और समय पर इलाज की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण में बताया गया कि जिन परिवारों में पूर्व में टीबी के मरीज रह चुके हैं, उन सभी सदस्यों की बलगम जांच आवश्यक है ताकि संक्रमण के पुनः प्रसार को रोका जा सके। कार्यक्रम में डेवलपिंग फेमिली यूथ संस्था के प्रतिनिधियों सहित बीएचएम, बीसीएम और सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मोईज ने कहा, “टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह इलाज योग्य बीमारी है। यदि समय पर पहचान हो जाए और मरीज दवाओं का नियमित सेवन करे तो वह पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है।”

स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की