झारखंड में जातिगत जनगणना करने की घोषणा स्वागत योग्य निर्णय: कमलेश

झारखंड में जातिगत जनगणना करने की घोषणा स्वागत योग्य निर्णय: कमलेश
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: झारखंड सरकार द्वारा झारखंड में जातिगत जनगणना आगामी वित्तीय वर्ष में करने की घोषणा स्वागत योग्य निर्णय है। जातिगत जनगणना आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में आगे लाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
उक्त वक्तव्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करने की घोषणा पर दिया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग को भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से उठाया था।

कांग्रेस का नारा है “जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।” इसी मूल सूत्र को लेकर कांग्रेस आम चुनाव में जनता के पास गई थी। तेलंगाना और झारखंड में कांग्रेस सरकार में है। जनता से राहुल जी ने वादा किया था कि जातिगत जनगणना के परिणामों को लागू करने के लिए 50% आरक्षण की दीवार भी तोड़ देंगे। कांग्रेस ने वादा निभाते हुये तेलंगाना में जातिगत जनगणना कर पिछड़ों के लिए 42% आरक्षण लागू कर दिया है।

उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उप नेता राजेश कच्छप को बधाई देते हुए कहा कि नेताद्वय ने जन भावनाओं के अनुरूप सदन में प्रश्नकाल के दौरान जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया और सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसे पूरा करने की घोषणा की, तथा बताया कि कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग इस दिशा में कार्रवाई कर रही है। झारखंड सरकार ने जिस तरह से इस मामले में गंभीरता दिखाई है।

उसके लिए गठबंधन के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित पूरी सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना एक तरह से समाज का एक्सरे होगा जिससे यह स्पष्ट होगा कि किस समाज की कितनी भागीदारी है और इस हिसाब से उन्हें उचित अधिकार मिल रहे हैं या नहीं। इससे समाज में व्याप्त आर्थिक,शैक्षणिक और राजनीतिक विषमताएं दूर होंगी। समाज में व्याप्त असंतुलन दूर होगा। कांग्रेस हमेशा से जन भावनाओं की कद्र करती रही है।

सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के लिए राजनीतिक दलों को समय अनुसार उचित और ठोस निर्णय लेना पड़ता है, झारखंड सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय उचित समय पर लिया गया है जिसका फलाफल भविष्य में देखने को मिलेगा।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल