ब्याहुत समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़: शिव शीतला मंदिर प्रांगण में ब्याहुत समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन बुधवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।

सुबह शीतला मंदिर छठ पोखरा से महिलाओं ने कलश में जल भरकर मंदिर की परिक्रमा की। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान बलभद्र की प्रतिमा का शुद्धिकरण किया गया और कलश के जल से प्रतिमा का स्नान कराकर श्रृंगार पूजन किया गया। पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और पूजा-अर्चना चलती रही, जिससे मंदिर परिसर भक्ति की ध्वनि से गुंजायमान रहा।

दोपहर बाद हवन का आयोजन किया गया। सायंकाल में भगवान बलभद्र को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया और भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। इस महाआरती में समाज के सैकड़ों सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाआरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और अपनी सहभागिता दर्ज कराई। भक्तजन अपने कुल देवता की सेवा में समर्पित भाव से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव अशोक कुमार भगत, जगदीश भगत, मुन्ना भगत, दिलीप भगत, राजेन्द्र भगत, राजीव भगत, काली शंकर भगत, राजा भगत, अभिषेक भगत, अमर भगत, सन्नी भगत, कैलाश भगत, गौरीशंकर भगत, तारकेश्वर भगत, अमन भगत, संजय भगत, बद्री भगत, शिवानंद भगत, विनय भगत और समाज की महिला अध्यक्ष रश्मि भगत, लेना भगत, जुगनू भगत, रीना भगत, मधुर माला देवी, सरिता भगत, माला देवी, लीला भगत सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की