हक़ की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर: बिहार के अतिथि शिक्षक बोले— अब आर-पार का संघर्ष

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना । बिहार के विश्वविद्यालयों में वर्षों से शिक्षण कार्य में लगे अतिथि शिक्षकों की उम्मीदों को नया संबल मिला है। नियमितिकरण और सेवा सुरक्षा की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग अब अंतिम मोड़ पर पहुंच गई है। बिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति ने उनकी मांगों पर मुहर लगाते हुए शिक्षा विभाग को सिफारिश भेज दी है। अब सबकी निगाहें बिहार सरकार के निर्णय पर टिक गई हैं।

2020-21 से लगातार समर्पण के साथ कार्यरत इन शिक्षकों ने हर मोर्चे पर अपने हक की लड़ाई लड़ी है—कभी सड़क पर, कभी सदनों में, तो कभी कलम के जरिये। अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर है।

“यह सिर्फ नियुक्ति की नहीं, पहचान और प्रतिष्ठा की लड़ाई है,”

यह कहना है बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के प्रांतीय संयोजक डॉ. सतीश कुमार दास का। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष जितना लंबा रहा है, उतनी ही गहरी इसकी जड़ें हैं—अब यह आंदोलन केवल एक मांग नहीं, बल्कि एक जन-आवाज़ बन चुका है।

डॉ. दास ने संगठन की ओर से बिहार विधान परिषद के उपसभापति एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. रामवचन राय तथा अन्य सदस्यों—डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. नवल किशोर यादव, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. मदन मोहन झा, जीवन कुमार—का आभार जताया, जिन्होंने शिक्षकों की पीड़ा को गंभीरता से सुना और उसे सदन तक पहुँचाया।

“हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हर अतिथि शिक्षक को उसका न्याय न मिल जाए। यह कोई एहसान नहीं, हमारा संवैधानिक अधिकार है।”

डॉ. दास ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास और रोजगार केंद्रित सरकार से पूर्ण विश्वास है कि इस न्यायपूर्ण मांग पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाएगा।

संघ की ओर से सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि वे एकजुटता, धैर्य और उम्मीद के साथ अंतिम चरण तक संघर्ष में बने रहें।

“संघर्ष हमारा धर्म है, और लक्ष्य हमारा संकल्प। अब कोई पीछे नहीं हटेगा।”

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की