Desk : UPI पेमेंट्स का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है, लेकिन जल्द ही इसका पुल ट्रांजेक्शन (Pull Transaction) फीचर बंद किया जा सकता है. फिलहाल नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और बैंकों के बीच इस पर चर्चा हो रही है.
क्या है ये फीचर?
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग या फूड ऑर्डर करते हैं, तो मर्चेंट UPI ऐप पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजता है, जिसे एक्सेप्ट कर ग्राहक पेमेंट कर देता है.
फीचर बंद क्यों होगा?
बढ़ते UPI फ्रॉड के कारण NPCI इसे सीमित या बंद करने की योजना बना रहा है. साइबर ठग फर्जी पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं.
व्यापारियों पर क्या असर पड़ेगा?
यदि यह फीचर बंद होता है, तो मर्चेंट्स सीधे ग्राहकों को पेमेंट रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे. जिससे उन्हें असुविधा हो सकती है. जल्द ही NPCI इस पर अंतिम फैसला ले सकता है.
