पन्ना में पत्नी की क्रूरता का खुलासा: हिडन कैमरे में कैद हुई मारपीट, पति ने SP से लगाई गुहार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पन्ना, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रेलवे लोको पायलट ने अपनी पत्नी पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक, लोकेश मांझी (30), ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में शिकायत दर्ज कर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। लोकेश ने सबूत के तौर पर हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं, जिसमें उनकी पत्नी उन्हें बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। वीडियो में पत्नी का कॉलर पकड़कर गोद में बिठाने और फिर थप्पड़ों की बौछार करने का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

गरीब लड़की से बिना दहेज की शादी, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न

लोकेश मांझी, जो पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के निवासी हैं और वर्तमान में सतना में रहते हैं, ने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से शादी की थी। लोकेश ने बताया कि उन्होंने एक गरीब परिवार की लड़की को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया था और शादी में कोई दहेज नहीं लिया था। हर्षिता के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी का व्यवहार बदल गया। लोकेश का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती, घर में किसी को आने की इजाजत नहीं देती और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती है।

पैसों और सोने-चांदी की मांग, ससुराल वालों ने भी की पिटाई

लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उनसे लगातार पैसे और सोने-चांदी की मांग करते हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि उन्होंने अपने घर में हिडन कैमरा लगाया, जिसने पत्नी की क्रूरता को कैद कर लिया। लोकेश के मुताबिक, 20 मार्च 2025 को उनकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और तीनों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की, जिससे उन्हें चोटें भी आईं। इस घटना की शिकायत उन्होंने सतना थाने में दर्ज कराई थी।

आत्महत्या की धमकी और झूठे केस का डर

लोकेश ने पुलिस को बताया कि जब पत्नी और उसके परिवार को शिकायत की जानकारी हुई, तो उसे धमकी दी गई कि वह आत्महत्या कर लेगी और उनकी बेटी को भी मार देगी। साथ ही, उन्हें और उनके परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। लोकेश ने यह भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी पहले मच्छर मारने की दवा पी चुकी है, जिससे उनकी चिंता और डर और बढ़ गया है।

SP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, पुलिस जांच में जुटी

लोकेश ने पहले अजयगढ़ थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वे पन्ना के SP साईं कृष्ण एस. थोटा के पास पहुंचे। SP ने बताया कि लोकेश ने अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की है और वीडियो फुटेज भी सौंपा है। चूंकि घटना सतना जिले की है, इसलिए मामला वहां दर्ज किया गया है और संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लोकेश द्वारा सौंपा गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पत्नी की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है। इस घटना ने घरेलू हिंसा के एक नए पहलू को उजागर किया है, जहां पुरुष भी उत्पीड़न का शिकार बन रहा है। लोकेश अब अपनी जान की सुरक्षा और न्याय की उम्मीद में पुलिस पर भरोसा जता रहे हैं।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की