पाकुड़ : बीती रात्रि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर माॅडल स्कूल काशिला के पास सुनसान स्थान में स्थित एक मैदान में पाकुड़ मुफसिल पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तत्पश्चात उक्त स्थान की तलाशी लेने पर एक झोला में रखा हुआ लोहा का एक देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी पाकुड़ मु0 थाना के स्वलिखित बयान के आधार पर पाकुड़ मु0 थाना काण्ड संख्या 220/2024, दिनांक 21.10.2024, धारा 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अज्ञात 04 व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है।
