अमड़ापाड़ा : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमड़ापाड़ा बाजार में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा बाजार के मुख्य मोड पर जुलूस निकालकर नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन , एवं लोगो से अपील किये कि इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशी बदल दिए हैं और इस क्षेत्र से हेमलाल मुर्मू को चुनावी मैदान में उतार दिए हैं पहले के जैसे इस बार भी भारी से भारी मतों से विजय बनाएगे और दोबारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनायेंगे, गरीबों का मसीहा हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के समय बाहर में फंसे लोगों को हवाई जहाज से लाने का काम किया है । जबकि हवाई चप्पल पहनने का किस्मत भी नहीं होता था वैसा व्यक्ति को हेमंत सोरेन के द्वारा हवा जहाज से लाकर अपना घर पहुंचा दिए , इसके बाद 200 यूनिट का बिजली माफ कर दिए हैं किसानों का लॉन 3 लाख तक माफ कर दिए । और उससे अच्छा मैया सम्मान निधि से पूरे झारखंड के महिलाओं के लिए एक योजना बनाएं और हर माह 1000 कर दे रहे हैं इससे पहले बीजेपी सरकार ने 18 सालों तक झारखंड में राज किये थे लेकिन उस समय ऐसा काम नहीं किया गया है । इसलिए झारखंड को विकास करने के लिए एकमात्र पार्टी बने हैं वह झारखंड मुक्ति मोर्चा है, इस सभा पर उपस्थित थे प्रखंड अध्यक्ष कॉर्नेलियुस हेंब्रम प्रखंड सचिव जहीरूदीन मियां प्रखंड संगठन सचिव बेंजामिन मरांडी सक्रिय कार्यकर्ता मंन्टु भगत, मनोज भगत नारायण भगत अली हुसैन ,रंजीत पंडित और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे और ग्रामीण भी हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपना योगदान दिए .
