साहिबगंज: गुरुवार को झामुमो की स्टार प्रचारक विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को राजमहल में झामुमो प्रत्याशी मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं झामुमो की स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के गरीबों की आवाज हैं.उन्होंने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया है.दिसंबर से महिलाओं की सम्मान राशि बढ़कर 2500 रुपए हो जाएगी. वह राजमहल के चरवाहा मैदान स्थित बस स्टैंड में झामुमो प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में चुनावी सभा कर रही थीं.कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झारखंड की जनता को ठगा है. गांव के कई स्कूलों को बंद कर शिक्षा का स्तर गिराया है. केंद्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए नहीं दे रही है. गरीबों के आवास की राशि भी रोक दी. गरीबों के पक्के घर के सपने पर पानी फेर दिया. हेमंत सोरेन सरकार ने अबुआ आवास योजना के जरिए गरीबों के सपने पूरे किए.गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि महंगाई रोकने में जहां केंद्र सरकार विफल है, वहीं महंगाई के इस दौर में बिजली बिल की माफी से गरीब जनता को हेमंत सोरेन सरकार ने राहत दिलायी. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में 20 नवंबर को मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बन सके.मौके पर सांसद विजय हांसदा , शाहजहाँ अंसारी , प्रो नज़रुल इस्लाम, घीसु शेख , बसंती हांसदा , केताबुद्दीन शेख, मो तमरूद्दीन , ऐनुल हक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
