Desk : बिहार के बांका जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में एक पति ने पैसे के लालच में अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानिये क्या है पूरा मामला
घायल महिला सोनी देवी अपने मायके में रह रही थी. उनकी बेटी नेहा कुमारी के मुताबिक, सोनी देवी ने मेहनत कर दो कट्ठा जमीन खरीदी थी, लेकिन उनके पति विजय सिंह लगातार जमीन बेचकर पैसे देने का दबाव बना रहा था. जब पत्नी ने इनकार किया, तो गुस्से में आकर पति ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार दोनों के बीच मारपीट हुई थी. फिलहाल गंभीर रूप से घायल महिला को रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आरोपी पति पर कार्रवाई की जाएगी.
