युवाओं से तेजस्वी यादव के वादे , मात्र 20 महीने में बिहार नंबर वन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : छात्र आरजेडी युवा संसद में तेजस्वी यादव ने गुरुवार को युवाओं को संबोधित किया. पटना के बापू सभागार में तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बड़े-बड़े वादे किए. युवाओं से कहा कि सरकार में आने पर बड़े और क्रांतिकारी बदलाव होंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने बीते बीस वर्षों में जिस सरकार को मौका दिया, उसने बिहार को पिछड़ने के अलावा कुछ नहीं दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर आरजेडी को सिर्फ बीस महीने मिल जाएं, तो वह करके दिखाएंगे जो इन बीस सालों में नहीं हुआ.” तेजस्वी ने अपने भाषण में शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति, तकनीकी सुविधाएं और प्रशासनिक पारदर्शिता को केंद्र में रखते हुए कई घोषणाएं कीं.

उन्होंने वादा किया कि सरकार बनते ही युवा आयोग का गठन किया जाएगा, ताकि युवाओं की आवाज सीधे नीति निर्माण में शामिल हो सके. डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी, जिससे बिहार के युवाओं को स्थानीय नौकरियों और अवसरों में वरीयता मिलेगी.

उन्होंने परीक्षा फॉर्म फीस और यात्रा किराया माफ करने, परीक्षा परिणामों को समय पर घोषित करने तथा ग्रेजुएट पास युवाओं की परीक्षा की तैयारी सरकार द्वारा करवाने की बात कही. साथ ही नशामुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को व्यसन से दूर रखने का संकल्प भी लिया.

शिक्षा सुधारों के तहत उन्होंने आठवीं कक्षा तक के छात्रों को फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाने और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को रोज दो अंडे और दूध देने की योजना की घोषणा की. उनका बड़ा विजन यह भी है कि बिहार को विश्वस्तरीय शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा, जिसके तहत 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी बसाने और एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव है, ताकि देश-विदेश से छात्र पढ़ने आएं

उन्होंने यह भी कहा कि हर हाई स्कूल में डिजिटल और हाई-टेक लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी और 275 दिन पढ़ाई की गारंटी होगी, जिसमें छात्रों की कम से कम 80% उपस्थिति अनिवार्य होगी. तेजस्वी ने अपने भाषण में बीजेपी और एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “हम कलम बांट रहे हैं और नीतीश जी बंदूक बांट रहे हैं.”

उन्होंने छात्रों को पेन बांटने के पीछे संदेश देते हुए कहा कि पेंसिल से लिखा मिट सकता है, लेकिन पेन से लिखी बात जिम्मेदारी की प्रतीक है. ये कलम बिहार की तकदीर बदलने के लिए है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शेयर मार्केट और अमीरों की बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं.

तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि “बीजेपी के इशारे पर राशन कार्ड धारकों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है”. इसे लोकतंत्र के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अपने संबोधन के अंत में उन्होंने भावनात्मक और प्रेरणात्मक अंदाज में युवाओं से कहा, “ये जंगलराज की बात करेंगे, आप जॉब्स पर डटे रहिए. वे मुर्दों की बात करेंगे, आप मुद्दों पर डटे रहिए.”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल