रांची. राजधानी रांची में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के मुख्यमंत्री, संबंधित राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।पूर्वी क्षेत्रीय परिषद गृह मंत्रालय के अधीन एक संघीय ढांचा आधारित मंच है, जिसका उद्देश्य राज्यों और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य और समन्वय बढ़ाना है। इसमें विकास, सुरक्षा, आधारभूत संरचना और आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जुलाई की शाम को रांची पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और प्रोजेक्ट भवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वहीं बैठक को लेकर झारखंड जिला प्रशासन और राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बैठक स्थल, वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ी प्लानिंग की जा रही हैं।
