रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक , अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची. राजधानी रांची में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के मुख्यमंत्री, संबंधित राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।पूर्वी क्षेत्रीय परिषद गृह मंत्रालय के अधीन एक संघीय ढांचा आधारित मंच है, जिसका उद्देश्य राज्यों और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य और समन्वय बढ़ाना है। इसमें विकास, सुरक्षा, आधारभूत संरचना और आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जुलाई की शाम को रांची पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और प्रोजेक्ट भवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वहीं बैठक को लेकर झारखंड जिला प्रशासन और राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बैठक स्थल, वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ी प्लानिंग की जा रही हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल