दिल्ली : सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्हें (विपक्ष को) एक भारतीय विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि किसी और देश पर भरोसा है। मैं उनकी पार्टी में विदेशी का महत्व समझ सकता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी पार्टी की सभी बातें यहां सदन में थोप दी जाएं। यही कारण है कि वे वहां (विपक्षी बेंचों पर) बैठे हैं और अगले 20 वर्षों तक वहीं बैठे रहेंगे।” गोगोई बोले- 26 बार ट्रंप कह चुके कि उन्होंने वार रुकवाई कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। पीएम मोदी आज बताइए कि सीजफायर क्यों हुआ। अगर पाकिस्तान वाकई में अपने घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो आप क्यों झुके। किसके सामने आपके सरेंडर किया। सरकार, आप डरिए मत। सच्चाई से मत डरिए। उस दिन भी देश, विपक्षी दल दहशतगर्दों के खिलाफ खड़ा था और आज भी खड़ा है। आप हमें अपना दुश्मन मत समझिए। लेकिन हमें सच बताइए। हमें सच सुनने का हक है।
