दिल्ली : संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है और ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना उचित नहीं होगा जिसने बार-बार भारत को चोट पहुंचाई है। सावंत ने आगामी एशिया कप 2025 के मद्देनजर कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में होगा, जो 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप की तैयारी भी है। सावंत का यह बयान भारत-पाकिस्तान के खेल संबंधों पर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश माना जा रहा है
