पलामू । जिले में सांप के डसने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां परिजन मरीज के साथ जिन्दा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव के एक घर में बुधवार सुबह चौकी पर बैठी छह साल की बच्ची रागिनी कुमारी को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। डसने के बाद सांप भाग रहा था, लेकिन परिजनों ने हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ा और एक प्लास्टिक के डब्बे में भर दिया। साथ ही बच्ची और सांप को लेकर इलाज के लिए एमएमसीएच पहुंच गए।
हॉस्पिटल में परिजनों ने चिकित्सकों को बताया कि इसी कोबरा सांप ने बच्ची को डसा है। सांप देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि वह डब्बे में बंद था, इसलिए अफरा तफरी की स्थिति नहीं बनी। डाॅक्टर ने बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया और इलाज चल रहा है। फिलहाल बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
परिजनों के मुताबिक डाक्टर को सांप इसलिए दिखाया गया, ताकि सांप को देखकर उसके जहर के बारे में चिकित्सक को पता चल जाए और वे उसके हिसाब से बच्ची का इलाज कर सकें।
जब लोगाें ने अस्पताल में सांप लाने की बात सुनी तो उत्सुकतावश डब्बे में बंद सांप की तस्वीर लेने लगी। सांप के साथ अस्पताल में इलाज कराने आने की चर्चा हर तरफ थी। दूसरी तरफ बोकारो चंदपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में मंगलवार रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे पीड़ित को सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में चंदपुरा के एक अस्पताल लाया गया। लेकिन ज़हर का इलाज करने वाला इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। किन डॉक्टरों ने रातभर कोई विशेष जांच नहीं की। सुबह अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
