क्या झारखंड में बज गया एसआईआर का बिगुल ! निर्वाचन आयोग ने जारी की 2003 की वोटर लिस्ट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

आप वोटर हैं या नहीं, चेक कर लीजिए अपना नाम रांची। झारखंड में भी वोटर लिस्ट के के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन यानी एसआईआर का बिगुल बज गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने साल 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद तैयार की गई मतदाता सूची की कॉपी सभी के लिए उपलब्ध करा दी गई है। गुरुवार को सीईओ कार्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जांच लें।यह लिस्ट फिलहाल सीईओ, झारखंड की वेबसाइट पर लिंक https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx ऑनलाइन उपलब्ध है। बताया गया है कि राज्य में 18 सितंबर से 2003 की मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के कार्यालयों में भी उपलब्ध रहेगा। इन स्थानों पर लोग ऑफलाइन भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने एसआईआर की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के एईआरओ, ईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पूरे देश में मतदाता सूची का एसआईर किया जाना है। इसके तहत झारखंड में भी तैयारी की जा रही है।के रवि कुमार अधिकारियों से कहा कि 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन कर रिपोर्ट जमा कराएं। इसे साथ ही, 2003 की मतदाता सूची का वर्तमान सूची से मिलान का कार्य तुरंत सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ की ट्रेनिंग शीघ्र पूरी की जाए।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि वैसे मतदाता, जो रोजगार अथवा अन्य प्रयोजन से राज्य के बाहर निवास कर रहें हैं तथा वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे सम्बन्धित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची पर भी अपना नाम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग कृत संकल्पित है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नहीं छुटे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल