आप वोटर हैं या नहीं, चेक कर लीजिए अपना नाम रांची। झारखंड में भी वोटर लिस्ट के के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन यानी एसआईआर का बिगुल बज गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने साल 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद तैयार की गई मतदाता सूची की कॉपी सभी के लिए उपलब्ध करा दी गई है। गुरुवार को सीईओ कार्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जांच लें।यह लिस्ट फिलहाल सीईओ, झारखंड की वेबसाइट पर लिंक https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx ऑनलाइन उपलब्ध है। बताया गया है कि राज्य में 18 सितंबर से 2003 की मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के कार्यालयों में भी उपलब्ध रहेगा। इन स्थानों पर लोग ऑफलाइन भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने एसआईआर की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के एईआरओ, ईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पूरे देश में मतदाता सूची का एसआईर किया जाना है। इसके तहत झारखंड में भी तैयारी की जा रही है।के रवि कुमार अधिकारियों से कहा कि 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन कर रिपोर्ट जमा कराएं। इसे साथ ही, 2003 की मतदाता सूची का वर्तमान सूची से मिलान का कार्य तुरंत सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ की ट्रेनिंग शीघ्र पूरी की जाए।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि वैसे मतदाता, जो रोजगार अथवा अन्य प्रयोजन से राज्य के बाहर निवास कर रहें हैं तथा वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे सम्बन्धित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची पर भी अपना नाम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग कृत संकल्पित है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नहीं छुटे।
