भागलपुर:कहलगांव शहर स्थित चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव का त्योहार। इस उपलक्ष में मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था और नियमित विधि विधान से पूजा भोग के उपरांत भंडारा का अयोजन किया गया जो दोपहर 2 बजे से देर रात्रि तक चलता रहाI मन्दिर के प्रबंधक सह सेवायत पण्डित बाल कृष्ण पांडेय ने बताया की आज विधिवत पूजा भोग के उपरांत भगवान राधाकृष्ण जी की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कार्यक्रम को अयोजित किया गया।मन्दिर के प्रबन्धक सह सेवायत श्री बाल कृष्ण पांडेय ने बताया की दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. मथुरा और वृंदावन में गोवर्धन पूजा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कथानुसार भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की थी. तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना गया है और हर साल इसी तिथि पर विधि-विधानों के साथ गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. साथ ही अन्नकूट का प्रसाद भी तैयार किया जाता है जिससे गोवर्धन महाराज और भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है l आधुनिकता के इस दौर में प्रायः अन्नकूट महोत्सव अब खत्म सा ही हो गया है और यह सांकेतिक रहा हैं, श्रीकृष्ण जी भगवान विष्णु जी के अवतार हैं, जो तीनों लोकों के तीन गुणों सतगुण, रजगुण तथा तमोगुण में से सतगुण विभाग के प्रभारी हैं। भगवान का अवतार होने के कारण से श्रीकृष्ण जी में जन्म से ही सिद्धियां उपस्थित थी। अन्नकूट महोत्सव कहलगांव के इक्का दुक्का मन्दिर को छोड़कर अब तो मनता भी नही है । यही एकमात्र मन्दिर है जो धरीक्षण महराज की ठाकुरवाड़ी के नाम से जानी जाती है में अब तक यह अयोजन करता आ रहा हैं । उन्होंने अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर सभी भक्तो के उज्ज्वल भविष्य, सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जहां भी रहते हो नित्य न सही पर सप्ताह में एक दिन मौका निकाल कर आस पास स्थित मंदिर में जाए और प्रभु का दर्शन करें । इस अवसर पर मंदिर में स्थानीय भक्तगण श्री पवन मिश्रा कन्हैया लाल संथालीया श्री श्याम बिहारी कन्हैया खंडेलवाल, विजय डॉक्टर मुन्ना शाह तरुण जोशी अंकित शर्मा सोनू सिंह चंदन निराला देवकीनंदन शर्मा सहित लगभग 500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
