पाकुड़ : जदयू जिलाध्यक्ष गौतम मंडल ने लिट्टीपाड़ा के जोरडीहा पंचायत ,सोनधनी पंचायत में महिलाओं के साथ बैठक कर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमे महिलाओं की भागीदारी खूब हुई महिलाओ से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा में विकाश नही हो पाया जिसका मुख्य कारण यहां के जनप्रदिनिधि हैं यहां हमेसा से आप सभी जेएमएम को वोट देते आ रहे हैं पर आज तक यहां पे विकाश नही हो पाया है सिर्फ और सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है सरकार सिर्फ दिखावा का काम कर रही है इसलिए इस बार कमल का बटन दबाकर बाबुधन मुर्मू को जितना है और इस एनडीए का सरकार बनाने है तभी यहां विकाश संभव है आज इंडिया घटबंधन वाले प्रत्याशी अपनी ही सरकार पर सवाल कर रहीं हैं तो आप लोग ही बतावे की यहां विकाश कैसे होगा जब तक यहां कमल फूल छाप नही जीतेगा तब तक यहां कुछ भी संभव नही है इसलिए आप सभी महिलाओं से अपील है कि इस बार कमल फूल छाप पर वोट देकर बाबुधन मुर्मू को जिताया और अपने गांव में सभी को कहिये की इस बार कमल फूल छाप पे वोट दे । इंडिया घटबंधन की सरकार को यहां से हटाए और राज्य में एनडीए की सरकार बनाये ।
