भागलपुर.कविताओ की शाम की तरफ से गांधी प्रतिष्ठान केंद्र में कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई.. जिसमें भागलपुर ही नहीं अपितु पूरे बिहार के सुप्रसिद्ध कवि और कवित्री मौजूद रहे और अपनी प्रस्तुति दिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर की मेयर माननीय डॉ वसुंधरा लाल जी थी ,जिया गोस्वामी थी कुमकुम द्विवेदी जी थी तथा श्वेता सुमन जी थी तथा इस कार्यक्रम के विजेता घोषित करने हेतु तीन जज थे, जज के रूप में अंशु प्रियंका जी, लव चंद कोठारी जी वर्षा ऋतु जी मौजूद थे.कविताओं की शाम के संस्थापिका रितु मिश्रा जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और ऑर्गनाइजर एवं सुप्रसिद्ध कवि व हास्य कलाकार प्रिंस प्रकाश जी लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया और गुदगुदाया तथा यह इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक आनंद जी के द्वारा किया गया जो अपनी आवाज से सबका दिल जीते कविता के इस प्रतियोगिता की विजेता गौरी तिवारी जी हुई तथा द्वितीय पुरस्कार प्रियांशु तिवारी को मिला तथा तृतीय पुरस्कार श्वेता ठाकुर जी को तथा शिवानी मिश्रा जी को प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम की अन्य प्रतिभागी कवि और कवित्री के रूप में मौजूद थे सुधा गुप्ता जी रश्मि भारती जी मृदुला सिंह जी प्रवीण कुमार जी कोमल जी तस्लीम कौशर जी मनीषा महादेव जी अंजलि जी तथा प्रियांशु जी मौजूद थे.
