बिहार: भागलपुर आज सुबह तड़के गैस सिलेंडर के ब्लास्ट के कारण हुई दुर्घटना में भागलपुर के प्रसिद्ध व्यवसायई किशन झुनझुनवाला वं उनके पुत्र की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ित कर रख दिया है!आज के इस वैज्ञानिक युग में मानवीय गलती के कारण ऐसी दुर्घटनाएं घटित होती है, हम तमाम लोगों को अत्यधिक जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत हर समय होती है,हमें लगातार खुद भी जागरूक रहना चाहिए एवं अपने अगल-बगल आसपास के तमाम लोगों को हमेशा दुर्घटना होने के पूर्व ही जागृति फैलाने के कार्यक्रम करने चाहिए!व्यवसायई की मृत्यु पर हम संवेदना व्यक्त करते हैं:-लालू शर्मा अध्यक्ष भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स परंतु आज की दुर्घटना के दृष्टांत देखने के बाद हम प्रत्येक नागरिकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करते हैं कि सावधानीयो से कभी भी नजर नहीं चुराए!दुर्घटना में बाप बेटे दोनों की मौत हुई है यानी कि पूरा परिवार ही ध्वस्त हो गया!किशन लाल झुनझुनवाला का परिवार राजस्थान के चिड़ावा गांव से चलकर पूर्व काल में भागलपुर के खरमन चक खलीफा बाग एरिया में आकर बस गया था-इज्जतदार-ईमानदार-दयालु वं शिक्षित व्यावसायिक परिवार में इनकी गिनती थी!भागलपुर के तमाम व्यावसायिक संस्कृति वं सामाजिक वं धार्मिक संगठन के लोग इस दुर्घटना से आहत हुए हैं,अपने बीच के भाई को यूं चला जाना सबको पीड़ा दे रहा हर कोई गमगीन है!
