भागलपुर: नव वर्ष के प्रथम दिन लाखों लोगों को मजबूत सुरक्षा वं स्वतंत्र जीवन जीने का एहसास कराया भागलपुर पुलिस ने इसके लिए वर्तमान पुलिस महानिरीक्षक आईजी विवेक कुमार वं नवनियुक्त पुलिस कप्तान हृदय कांत महोदय का शुक्रिया है,यह हम नहीं बल्कि भागलपुर की अमन पसंद आवाम को महसूस हुआ एहसास बोल रहा है,बीते कल यानी की 2024 मैं जो वरीय पुलिस अधिकारी थे,वह भी काफी कर्तव्य निष्ठ वं प्रतिभाशाली थे,आज जो आए हैं उनकी ऊर्जा वं जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने के भाव प्रथम चरण में ही लोगों को सड़कों पर देखने को मिल गए है,शहर का मिजाज भी वही है,आपसी भाईचारा और धार्मिक एकता की पहचान भी वही है,शहर में जिम्मेदार नागरिक का इकबाल भी बुलंद है,तो कुछ नफरती बोल और नफरत को बढ़ावा देने की गंदी मानसा रखने मुट्ठी भर लोग भी अपने गंदे इरादे से मौजूद है,बतरस आज अपने नव नियुक्त पुलिस कप्तान हृदय कांत महोदय का अभिनंदन करते हुए खुलकर कहता है-आप जो है वह आपके इरादे में-आपके व्यवहार में-आपके द्वारा संपादित होने वाली प्रशासनिक व्यवस्था में और जनता के प्रति आपकी निष्ठा में खुद पर खुद दिखेगा-साहब यह सूफी संतों का शहर है,ज्ञानी ऋषि मुनियों की धरती है,यहां कभी भी आपको बताना नहीं पड़ेगा कि आप क्या है,आप कैसे इंसान हैं,आपके प्रथम दिन की मौजूदगी ने हीं आपकी बड़ी प्रतिभा का एहसास शहर की जनता को करवा दिया है!इस शहर के हुनरमंद शांति समर्थक लोग आपके शहर की तमाम तस्वीर खुद पर खुद दिखा देंगे,आप अगर जनता के प्रति चार कदम समर्थन के बढ़ाएंगे तो यहां की जनता हजार कदम आपके साथ चलने को तैयार रहती है,हमारे रेशमी शहर में आपका अभिनंदन और स्वागत है,शहर चाहता है शहर में पुलिस की मौजूदगी का ही केवल एहसास हो,अपराधियों वं अपराध की मौजूदगी हमें गवारा नहीं,वर्दी का रंग तो एक ही होता है-वर्दी की प्रतिष्ठा काफी बड़ी होती है,शहर चाहता है यहां से जो भी पुलिस कर्मी या पुलिस पदाधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी जब दूसरी जगह सेवा देने जाए तो उनके कंधों पर बड़े स्टार लगे और देश दुनिया में उनको बड़ा सम्मान मिले-उदाहरण भी है वर्तमान बिहार के पुलिस महानिदेशक डीजीपी विनय कुमार साहब बिहार सरकार को बेहतरीन सेवा दे रहे वरीय आईपीएस जितेंद्र गंगवार साहब देश को सेवा दे चुके वरीय आईपीएस अनिल पांडे साहब ऐसे दर्जनों आईपीएस अधिकारी है जिन्होंने भागलपुर की धरती पर बेहतरीन काम कर दुनिया में अपना वं हमारे राज्य बिहार का नाम ऊंचा किया है,31 दिसंबर 2024 वं 1 जनवरी 2025 दो दिनों तक बतरस के लेखक के नाते मैंने मोजाहिदपुर थाना,कोतवाली थाना,आदमपुर जोकसर थाना वं तातारपुर थाना के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया और मैं खुलकर कहता हूं मुझे बड़ा गर्व महसूस हुआ हमारे इन चार थानों की पुलिस की व्यवस्था मौजूदगी और कार्य प्रणाली को धरातल पर देखकर इस,तरह की पुलिसिंग स्थानीय लोगों को काफी अच्छी लगी वं लोगों ने बड़ी सराहनीय प्रशंसा पुलिस की,हमें गर्व है की कुछ कम संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद भी कम संसाधनों के साथ हमारी भागलपुर पुलिस ने अपनी बड़ी मजबूत मौजूदगी की दर्ज करवाई है,भागलपुर के नए आईजी साहब ने पूर्व में यहां अपनी बेहतरीन सेवा दी है वं उनको शहर का अच्छा खासा अनुभव है,वह बड़े नेक दिल निष्ठावान इंसान है,उनके अनुभव और दिशा निर्देश से भागलपुर पुलिस बहुत जल्दी नए दमखम के साथ दिखेगी-यह हमें भरोसा है,बतरस शहर के लोगों की तरफ से अपने वरीय पुलिस अधिकारियों से केवल इतना अनुरोध करता है श्रीमान अब अपराधियों पर वैकल्पिक कार्रवाई नहीं-बल्कि मजबूत वैधानिक कार्रवाई हो वं जो भी व्यक्ति गंभीर अपराध करता है या बड़े अपराध को करने या करवाने की कोशिश करता है उसकी रूह तक में कानून और कानून की कार्रवाई का खौफ पैदा रहे,बतरस बिगड़ के डर से झूठ नहीं लिखता है,जब जैसे हालात देखेंगे-हम तब-तब वैसे हालत की हकीकत निर्भीक होकर लिखेंगे-झूठी प्रशंसा वं झूठा विरोध हमारी लेखनी के द्वारा संभव नहीं है!!
