साहिबगंज। हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने साहिबगंज उपायुक्त को पत्र लिख कर तालझारी प्रखंड अंतर्गत मोती झरना व मोती नाथ बाबा मंदिर पर जालीदार तार लगाने की मांग की।उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला का प्रसिद्ध एकमात्र जलप्रपात पर्यटन स्थल मोती झरना व मोती नाथ बाबा मंदिर है।आए दिन पड़ोसी राज्य बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़िसा एवं जिला के आस पास के सैकड़ों कि संख्या में पर्यटकों का आगमन होते रहता है।मोती झरना में लगभग 200 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है।जलप्रपात के साथ पत्थरों का टुकड़ा नीचे गिर जाता है ठीक जलप्रपात के समीप ही मोती नाथ बाबा का गुफा मंदिर है। उन्होंने बताया कि मोती नाथ बाबा के दर्शन करने के दौरान 200 फीट ऊपर से पत्थर के टुकड़े गिरता रहता है साथ ही साथ ऊपर में बंदरों का भी चहल-पहल होने से भी जलप्रपात में पहाड़ का पत्थर का चट्टान नीचे गिरते रहता है जिससे कभी भी पर्यटकों एवं भक्तों पर कभी भी अप्रिय दुर्घटना घट सकती है और अभी हाल ही में एक बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई।बजरंगी महतो ने कहा कि पूर्व में भी निवर्तमान उपायुक्त से जालीदार तार लगाने की मांग की गई थी।ताकि पर्यटकों सुरक्षित जलप्रपात का मनोरम दृश्य का लुत्फ उठा सके पर अब तक जालीदार तार नहीं लग पाने के कारण पर्यटक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
