उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा की तैयारियां पर समीक्षा बैठक आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 

साहिबगंज। : आगामी 19 जनवरी,2025 को आयोजित होने वाली जिला चौकीदार परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को उनके दायित्वों की जानकारी दी और सभी को निर्देश दिया कि परीक्षा की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं, जैसे स्वच्छ पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने परीक्षा केंद्रों में भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।यह भी सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा कक्षों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हो और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।उपायुक्त ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और अन्य संदिग्ध सामग्री का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए केंद्रों पर चेकिंग टीम तैनात की जाएगी। सभी केंद्रा अधीक्षक और अन्य कर्मियों को उनकी भूमिका और जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौकीदार परीक्षा 19 जनवरी,2025 को निर्धारित समय पर शुरू होगी। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ प्रवेश पत्र व पहचान पत्र लेकर आएं। परीक्षा के लिए केंद्रों में प्रवेश केवल निर्धारित समय तक ही होगा।

16 जनवरी से चौकीदार परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध।

आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली चौकीदार परीक्षा को लेकर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 जनवरी,2025 की शाम से अपने एडमिट कार्ड साहेबगंज जिला प्रशासन की आधिकारिक एनआईसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन इसे साथ लाना अनिवार्य है।उपायुक्त हेमंत सती ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे ईमानदारी और अनुशासन के साथ परीक्षा में शामिल हों। उन्होंने कहा, “परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम हर उम्मीदवार को समान अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।इस मौके पर उप विकासआयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता