जमशेदपुर: गर्मी बढ़ते ही जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में पानी संकट गहराने लगा है. मानगो नगर निगम टैंकर से पानी सप्लाई कर रहा था, लेकिन कई दिनों से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं. विधायक सरयू राय ने देर रात 15 नंबर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने प्लांट में भारी गंदगी और काई जमी हुई पाई.
सफाई अभियान शुरू
विधायक सरयू राय के निर्देश पर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरू हुई, जिसमें लगभग दो ट्रक गंदगी निकाली गई. इसे लेकर सरयू राय के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्लांट बनने के बाद पहली बार इसकी सफाई हुई है.
अब 3 लाख लोगों को मिलेगा साफ पानी
सफाई अभियान के बाद लगभग 3 लाख से अधिक लोगों को साफ पानी मिलने की उम्मीद है. स्थानीय निवासियों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और राहत महसूस की.
