उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर पंचायत में 55 वर्षीय महिला को डायन कहकर मारपीट मामले में राधानगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता महिला के बयान पर थाना कांड संख्या 96/25 के तहत काली राय, किस्मतीय राय, गोपाल राय व मलोती राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़िता के अनुसार 19 मार्च को वह बकरी चराने के लिए गई थी। वह अपने आंगन में कपड़ा सूखने के लिए दिया था। इसी बीच गांव के ही एक लड़की ने कपड़ा को जमीन में बिछाकर सो गई। वह घर आकर लड़की को उठाने लगी। आरोप है कि इतने में काली राय,किस्मतीय राय, गोपाल राय व मलोती राय एकजुट होकर डायन कहकर गाली-गलौज करने लगें तथा उनके साथ मारपीट किया। उधर, राधानगर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 96/25 सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
