टेक्सास: अमेरिका के डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने यात्रियों को हैरान कर दिया। 14 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा पामा नाम की एक महिला ने अचानक अपने कपड़े उतार दिए और वहां मौजूद लोगों पर हमला करने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नग्न अवस्था में हिंसक हो गई, उसने पानी फेंका, टीवी स्क्रीन तोड़ी और अश्लील हरकतें करने लगी।
रेस्त्रां मैनेजर और यात्री पर हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पामा ने एक रेस्त्रां मैनेजर पर उसकी ही पेंसिल से हमला करने की कोशिश की और एक अन्य व्यक्ति के हाथ पर बुरी तरह काट लिया। घटना के दौरान वह खुद को “देवी वीनस” बता रही थी। हालांकि, एक महिला ने उसे कोट पहनाने की कोशिश की, लेकिन वह उसे पहनकर भाग निकली और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
पुलिस ने खून से सनी हालत में पकड़ा
पुलिस ने उसे टर्मिनल डी के गेट डी1 के पास पकड़ा, जहां वह खून से सनी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खून उसका नहीं बल्कि किसी और का था।
दवा न लेने की वजह से हुआ ऐसा
पुलिस हिरासत में लेने के बाद पामा ने बताया कि वह अपनी दवा नहीं ले पाई थी, जिसकी वजह से उसका व्यवहार असामान्य हो गया। उसने यह भी बताया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस बीमारी से पीड़ित थी या कौन सी दवा ले रही थी। पुलिस का मानना है कि यह मामला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हो सकता है, लेकिन जांच अभी जारी है।
एयरपोर्ट पर अफरातफरी, लोगों में दहशत
इस घटना के चलते एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। वायरल वीडियो में महिला की हरकतें और उसका असामान्य व्यवहार साफ नजर आ रहा है, जिसने इस मामले को और सनसनीखेज बना दिया है।
