पटना : बिहार में चुनाव नजदीक है और ऐसे में यहाँ की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी जुबानी जंग के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष को सीधे सीधे “गूंगा और बहरा” तक कह दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में चारों तरफ विकास हो रहा है, गंगा पर पुल बन रहा है, लेकिन विपक्ष को यह सब दिखाई नहीं देता.
बिहार की प्रगति विपक्ष को स्वीकार नहीं- नित्यानंद
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्षी नेताओं को किसी डॉक्टर से इलाज कराने की जरूरत है क्योंकि वे तरक्की को देखने और सुनने में असमर्थ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल अभी भी जंगलराज की मानसिकता में जी रहे हैं और बिहार की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
इसके साथ ही नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया कार्यक्रम को बेहद सफल बताया और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. अब इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.
