बोरियो। प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में विगत एक साल से सीएचओ का पद खाली है। एक एएनएम के भरोसे 6145 लोगों का स्वास्थ्य की देखभाल की जाती है। लेकिन देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम नूतन कुमारी भी इस माह अप्रैल में सेवा निवृत हो रही है। सवाल उठ रहा है कि पहाड़िया बाहुल्य जेटके कुम्हारजोरी पंचायत में अप्रैल के बाद सारे स्वास्थ्य कार्यक्रम ठप हो जाएगा। एमपीडब्ल्यू के भरोसे स्वास्थ्य कार्यक्रम को पूरा किया जाएगा।
मालूम हो कि देवपहाड़ एचएससी में एक साल पूर्व सीएचओ रेशमी प्रिया तिर्की की पदस्थापना हुई थी। लेकिन डीसी के निर्देश पर सीएस ने सीएचओ को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करके रखे हुए है। जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के ग्रामीणों एवं वहां के प्रधान ने देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ एवं एएनएम की यथाशीघ्र पदस्थापना की मांग की है।
मुखिया धर्मी पहाड़िन ने बताया कि अप्रैल माह के बाद एएनएम के सेवा निवृति के बाद स्वास्थ्य कार्यक्रम यथा- टीकाकरण, पोलियो अभियान, एनीमिया उन्मूलन, डायरिया रोकथाम, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच सहित कई स्वास्थ्य कार्यक्रम ठप हो जाएंगे। पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो ने कहा कि पहाड़िया बाहुल्य पंचायत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक साल से सीएचओ की पदस्थापना नहीं होना घोर लापरवाही का सबूत है।
ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी ग्रामीणों ने बार बार स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से लिखकर दे रहा हूं। उसके बाद भी देवपहाड़ एचएससी के सीएचओ रेशमी प्रिया तिर्की को नहीं भेजा जा रहा है। इस संबंध में बोरियो सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक साल से देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ का पद रिक्त है। साहिबगंज डीसी के निर्देश पर सीएचओ को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रभारी श्री हांसदा ने कहा कि देवपहाड़ में सीएचओ के पदस्थापना के लिए कई बार मै सीएस को पत्र लिख चुका हूं। उन्होंने यह भी कहा कि डीसी के अघ्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में भी सीएचओ की पदस्थापना की बात रखा है।
प्रभारी ने कहा कि देवपहाड़ की एएनएम भी इसी माह सेवा निवृत हो रही है। उनके द्वारा डीसी एवं सीएस को पुनः पत्र भेजकर सीएचओ एवं एएनएम की पदस्थापना के लिए मांग की जाएगी। ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि जब ग्रामीणों ओर बोरियो सीएचसी प्रभारी के तरफ से भी बार बार पत्र के माध्यम से उपायुक्त हेमंत सती से देवपहाड़ एचएससी के सीएचओ रेशमी प्रिया तिर्की को अपने देवपहाड़ एचएससी में लौटने की बात कही जा रही है। उसके बाद भी उपायुक्त सीएचओ को नहीं लौटा रहे है। इस क्षेत्र में पहाड़िया गांव में मलेरिया का ज्यादा प्रकोप है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर 10 दिनों के अंदर देवपहाड़ एचएससी के सीएचओ रेशमी प्रिया तिर्की को वापस नहीं करता है तो हम सभी पहाड़िया लोग अधिकारी का घेराव करेंगे।
