पलामू: बिहार और झारखंड के लोगों को जल्द ही उत्तर कोयल नहर परियोजना मंडल डैम का पानी मिल सकता है. मंडल डैम के डूब क्षेत्र में रहने वाले 780 परिवारों को दूसरी जगह बसाने का रास्ता साफ हो गया है. परिवारों को दूसरी जगह बसाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
सभी परिवारों को दो किस्तों में 15 लाख और एक एकड़ जमीन दी जाएगी. पहली किस्त में 10 लाख और दूसरी किस्त में पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गढ़वा के रंका प्रखंड के बिश्रामपुर के इलाके में बसाया जाना है. कुछ दिन पहले झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय कमेटी ने मंडल डैम का जायजा लिया था. इसके बाद मंडल डैम से जुड़े विस्थापितों का मामला सुलझ गया है. में पीटीआर के उपनिदेशक प्रजेशजेना बताते हैं कि आपसी समन्वय के बाद विस्थापित परिवारों को राशि दी जाएगी. साथ ही यह भी तय किया जा रहा है कि जिन जगहों पर परिवारों को बसाया जा रहा रहा है, वहां सरकार की ओर से अन्य तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
