MS Dhoni : एमएस धोनी को ICC ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, हॉल ऑफ फेम में मिली जगह, ये 6 दिग्गज भी हुए शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से बड़ा सम्मान दिया गया है. टीम इंडिया को 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी को प्रतिष्ठित ICC हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है. लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले एक खास कार्यक्रम के दौरान ICC ने विश्व क्रिकेट के 7 दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में जगह दी. भारत की ओर से इसमें सबसे पहले धोनी का नाम आया. इस तरह धोनी हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर बन गए.

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान धोनी को मिला सम्मान

ICC की ओर से हर साल विश्व क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाती है. क्रिकेट विरासत को संजोने, आने वाली पीढ़ी के क्रिकेटर्स को प्रेरित करने और इस खेल को ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए ICC ने 2009 में इसकी शुरुआत की थी. तब से हर साल ICC की ओर से ये खास आयोजन किया जाता है. इस बार लंदन में WTC Final से ठीक पहले इसका आयोजन हुआ और उसमें 7 दिग्गजों को शामिल किया गया.

2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले और 2007 में पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालने वाले धोनी को उनकी शानदार कप्तानी, यादगार करियर और क्रिकेट में योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया. भारत के लिए 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धोनी ने टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था. इसके अलावा वो टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंक तक भी ले गए थे.

हॉल ऑफ फेम में भारत के 11वें क्रिकेटर
भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ समेत कई महान खिलाड़ियों को बीते सालों में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता रहा है. इस बार धोनी को ये सम्मान मिला. धोनी ये सम्मान पाने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले इन 10 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009), बिशन सिंह बेदी (2009), अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019), वीनू मांकड़ (2021), डायना इडुलजी (2023), वीरेंद्र सहवाग (2023) और नीतू डेविड (2024).

इन दिग्गजों को भी मिली जगह

सोमवार 9 जून को हुए इस इवेंट में धोनी के अलावा अलग-अलग देशों से 6 अन्य दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रेम स्मिथ, साउथ अफ्रीका के ही दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिनर डेनियन वेट्टोरी, पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर को इस साल बड़े सम्मान के लिए चुना गया है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की