पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग तिरंगे पर चांद चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी होने वाला नहीं है।पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत सी ताकतें देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है भगवा-ए-हिंद। धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि हमारे धर्म पर घात हुआ तो प्रतिघात करूंगा। हमें मुसलमान, ईसाई से कोई दिक्कत नहीं। जातियों के नाम पर लड़ाने वाले हिंदुओं से दिक्कत। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होगा तो पहला राज्य बिहार होगा। इस मौके पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हमें किसी से चिढ़ नहीं है. उन्होंने कहा कि क्यों मुसलमान से चिढ़ होगी? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जिसको यहां रहना है अगर रघुवर का होकर रहेगा तब तो ठीक है, बाबर का होकर और अकबर का होकर कोई यहां रहता है तो केवल बिहार ही नहीं पूरे भारत में उसको स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, “आज एक महासंकल्प लेना है गांधी मैदान में, धीरेंद्र जी को रोका गया, मुझे भी रोका गया, आज मैं आ गया हूं एक दिन के लिए, अगले निर्वाचन के पश्चात मैं इसी गांधी मैदान में 9 दिन की कथा कहने के लिए आऊंगा.” बता दें, पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हुआ पहली बार यह महाकुंभ पटना में हुआ जिसे भारी संख्या में देशभर के संत-महात्मा, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर और श्रद्धालु उपस्थित हैं। कार्यक्रम भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इसकी अगुवाई करते हुए नजर आ रह हैं। सनातन महाकुंभ में धार्मिक प्रवचन, भजन-संध्या, संत समागम, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। दरअसल है की बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसको लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “बिहार हिंदुओं को सत्ता नहीं सौंपेगा, सत्ता उसी को मिलेगी जो हिंदुत्व के लिए संघर्ष करेगा. अगला चुनाव निर्णायक होगा.” अपने इस दौरे पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गांधी मैदान से आरजेडी के पूर्व शिक्षा मंत्री और लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. कई और बातें कहीं.
