मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर कई सवाल किए.तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘हमने पांच जुलाई को चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान हमने अपनी बात रखी.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, लेकिन चिंता की बात ये है कि चुनाव आयोग ने हमारे सवालों का अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, हमारा प्रतिनिधिमंडल दिल्ली और बिहार में चुनाव आयोग के पास गया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना का चुनाव आयोग निर्णय लेने योग्य नहीं है. इसलिए हमारे सवालों को दिल्ली भेजा गया है.इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के सवाल पर अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं से जो 11 दस्तावेज मांगे हैं, वो उनके पास नहीं हैं. उनके पास आधार कार्ड है, राशन कार्ड है, मनरेगा कार्ड है. आरजेडी नेता ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि उनके पास ये 11 दस्तावेज नहीं होंगे तो उनका वोटर लिस्ट से नाम काट दिया जाएगा.तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘देश में आधार मान्य है लेकिन बिहार में ऐसा क्यों नहीं है?’ उन्होंने कहा कि, “वोटर लिस्ट पर हर घंटे निर्देश बदल रहे हैं. लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा है.’ तेजस्वी ने कहा कि, “बिहार में आधार कार्ड लिंक नहीं है. चुनाव आयोग की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. इसे 18 दिन में सत्यापित कैसे किया जाएगा. बिहार में आधार लिंक नहीं किया गया. आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग की साख पर भी सवाल उठाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि, चुनाव आयोग के फेसबुक से दो पोस्ट किए गए. उन्होंने कहा कि, ‘विज्ञापन और ज्ञापन में बहुत अंतर है. चुनाव आयोग ने 11 तरह के दस्तावेज वोटर्स से मांगे हैं. ये वोटर्स के लिए मुमकिन नहीं है.’ तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने कल के अखबारों में विज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया कि अगर आवश्यक दस्तावेज नहीं हो तो केवल गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें. उन्होंने आगे कहा कि इसी विज्ञापन में कहा गया कि दस्तावेज के साथ फोटो देकर जमा करें. तेजस्वी ने चुनाव आयोग के विज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग का विज्ञापन ही विरोधाभासी है और वह पूरी तरह से कन्फ्यूज है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल